
Shershah से लेकर Jayeshbhai Jordaar तक...अगस्त में बोरियत दूर करने आ रही हैं ये दमदार फिल्में, मनोरंजन की मिलेगी फुल डोज़
ABP News
मनोरंजन से भरपूर होने वाला है अगस्त का महीना क्योंकि इस महीने में भी कई फिल्में देने वाली हैं दस्तक. इनमें शेरशाह (Shershah) से लेकर भुज (Bhuj) और जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) का नाम शामिल है.
Upcoming Movies in August 2021: जुलाई में हसीन दिलरूबा (Haseen Dillruba) से लेकर मिमी (Mimi) तक कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई और इन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इन्हें खूब पसंद किया गया और अगर आपने अब तक इन फिल्मों को नहीं देखा है तो ओटीटी पर डिजिटली इन्हें देखा जा सकता है. वही ऐसे ही मनोरंजन से भरपूर होने वाला है अगस्त का भी महीना क्योंकि इस महीने में भी कई फिल्में देने वाली हैं दस्तक. इनमें शेरशाह (Shershah) से लेकर भुज (Bhuj) और जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) तक का नाम शामिल है. अतरंगी रे (Atrangi Re) अक्षय कुमार, साउथ स्टार धनुष और सारा अली खान स्टारर अतरंगी रे अगस्त की 6 तारीख को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी को लेकर कुछ भी अभी तक सामने नहीं आया है. ऐसे में दर्शकों का क्रेज फिल्म को लेकर बरकरार है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.More Related News