
Shershaah Trailer Review: दमदार हैं फिल्म के डायलॉग्स, सिद्धार्थ मल्होत्रा का अंदाज देखकर यही कहेंगे- ये दिल मांगे मोर
ABP News
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मच अवेटेड फिल्म 'शेरशाह' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा मेजर बिक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग्स हैं.
'एक फौजी के रुतबे से बड़ा कोई और रुतबा नहीं होता,वर्दी की शान से बड़ी कोई और शान नहीं होती,अपने देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता' सिद्धार्थ मल्होत्रा के इन दमदार डायलॉग्स के साथ शुरू होता है फिल्म शेरशाह का ट्रेलर... सिद्धार्थ मल्होत्रा शेरशाह बने हैं. शेरशाह यानि कैप्टन विक्रम बत्रा जिन्होंने करिगल की जंग में पाकिस्तान की हालत पतली कर दी थी. करगिल में ही इसका ट्रेलर रिलीज किया गया. करगिल की जीत को 22 साल हो गए हैं और इसी मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और करण जौहर ने देश के वीर जवानों के बीच पहुंचकर इस ट्रेलर को लॉन्च किया. ट्रेलर में उस वक्त के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी झलक दिखने को मिलती है.More Related News