
Shershaah Song: शेरशाह का पहला रोमांटिक गाना ‘रातां लंबिया’ हुआ रिलीज, खूबसूरत बोल और सुकून भरे म्यूजिक ने जीता दिल
ABP News
Shershaah Song Raatan Lambiyan: शेरशाह का गाना ‘रातां लंबिया’ (Raatan Lambiyan Song) रिलीज हो गया है. इस गाने का म्यूजिक तो रूह को सुकून पहुंचाने वाला है ही साथ ही इसके बोल भी शानदार हैं.
Shershaah Song Raatan Lambiyan: शेरशाह फिल्म (Shershaah Movie) की रिलीज से पहले इसका पहला गाना ‘रातां लंबिया’ (Raatan Lambiyan Song) आज आ गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने का म्यूजिक तो रूह को सुकून पहुंचाने वाला है ही साथ ही इसके बोल भी शानदार हैं. इसी वजह से यूट्यूब पर रिलीज होते ही गाने ने धूम मचा दी है. सबसे खास है गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की केमिस्ट्री. जो शानदार है और इस जोड़ी को साथ में खूब पसंद किया जा रहा है. कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभा रहे हैं सिद्धार्थ सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में करगिल के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभा रहे हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा ने करगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी थी. उन्हें सब प्यार से शेरशाह कहते थे. इसलिए फिल्म का टाइटल भी वहीं रखा गया है. वहीं कियारा आडवाणी उनकी मंगेतर डिपल चीमा के किरदार में हैं. दोनों की लव स्टोरी से लेकर करगिल युद्ध में उनके योगदान तक को इस फिल्म में दिखाया जाएगा. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जो काफी शानदार है. वहीं ट्रेलर के बाद फिल्म का पहला रोमांटिक गाना भी रिलीज हो गया है.More Related News