Shershaah Movie: करगिल युद्ध में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा ने खून से भर दी थी प्रेमिका की मांग, बेहद भावुक कर देगी ये प्रेम कहानी
ABP News
करगिल युद्ध के हीरो रहे कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हो गई है, इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, कैप्टन बत्रा और डिपंल चीमा की रीयल लव स्टोरी भावुक कर देगी.
करगिल युद्ध के हीरो रहे कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हो गई है, और इसे लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 16 हजार फीट की ऊंचाई पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले एक फौजी और उसकी प्रेम कहानी पर आधारित हैं. कियारा आडवाणी कैप्टन बत्रा की प्रेमिका डिंपल चीमा की भूमिका में हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा को सिर्फ उनकी बहादुरी ही अलग नहीं बनाती बल्कि उनकी प्रेम कहानी भी किसी हीरो से कम नहीं हैं. विक्रम बत्रा करगिल को वो हीरो थे जिन्होने अपनी जान की परवाह न करते हुए 16 हजार फीट की ऊंचाई पर छुपे दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे, और अपने साथियों की जान बचाते हुए 7 जुलाई 1999 को शहीद हो गए थे. करगिल में दिखाए अपने अदम्य साहस के लिए कैप्टन विक्रम बत्रा को मरणोपरांत सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. वीरता के साथ डिपंल चीमा के साथ कैप्टन बत्रा की प्रेम कहानी भी बेहद अनोखी हैं. विक्रम बत्रा ने खून से डिंपल चीमा की मांग भर दी थी. कैप्टन विक्रम बत्रा के शहीद होने के 22 साल के बाद भी डिंपल ने कभी शादी नहीं की.More Related News