![Shershaah के बाद Sidharth Malhotra को मिल गई नन्हीं Kiara Advani, देखकर कहेंगे- हाय मैं मरजावां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/9fbab3e85eed4a108660c2d1bb849220_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shershaah के बाद Sidharth Malhotra को मिल गई नन्हीं Kiara Advani, देखकर कहेंगे- हाय मैं मरजावां
ABP News
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो उस प्यारी सी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की झलक दिखा रहे हैं
sidharth malhotra share video on instagram with little kiara advani: अगस्त महीने में रिलीज शेरशाह (Shershaah) फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी. शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत देख हर आंख नम हुई तो वहीं उनकी लव स्टोरी ने हर किसी का दिल जीत लिया. फिल्म में विक्रम बत्रा (Vikram Batra) बने थे सिद्धार्थ मल्होत्रा (sidharth malhotra) तो डिंपल चीमा का रोल निभाया था कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने. लेकिन इस फिल्म के कुछ महीनों बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिल गई है नन्हीं सी कियारा आडवाणी. जिसकी अजाएं और नखरे देख आप भी कह उठेंगे – ‘हाय मैं मरजावां’. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो उस प्यारी सी कियारा आडवाणी की झलक दिखा रहे हैं और उसी झलक ने अब फैंस को अपना दीवाना बना दिया है. इस वीडियो में सिद्धार्थ और कियारा पर फिल्माया गया डायलॉग ये दोनों बोल रहे हैं और यकीन मानिए ये बच्ची इतनी प्यारी लग रही हैं कि आप बार बार इस वीडियो को देखते रह जाएंगे.
A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)