
Shershaah की क़ामयाबी के बाद fans कर रहे हैं असल Dimple Cheema की खूब तारीफ, जिन्हें वक्त ने Vikram Batra से जुदा रखा
ABP News
फिल्म शेरशाह (Shershaah) में विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की रियल लाइफ को भी बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. विक्रम अपने कॉलेज में पढ़ने वाली डिंपल चीमा से बहुत प्यार करते थे.
Shershaah Movie: कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की लाइफ पर बनी शेरशाह (Shershaah) फैन्स और क्रिटिक्स से जबरदस्त तारीफ बटोर रही है. इस फिल्म में जिस तरह से विक्रम बत्रा की लाइफ के हर पहलू को खूबसूरती से दिखाया गया है, उसकी काफी सराहना की जा रही है. विक्रम 1999 में हुए करगिल वॉर में शहीद हो गए थे और उन्होंने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए थे. केवल 25 साल की उम्र में शहीद हुए विक्रम की शहादत को सलाम करते हुए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया था.More Related News