
Sherni Review: रोमांच से मनोरंजन तक हर मोर्चे पर फेल है विद्या बालन की 'शेरनी'
NDTV India
Sherni Review: शेरनी की कहानी विद्या बालन की है. वह वन अधिकारी है. उन्हें एक बाघिन को बचाना है जबकि कुछ लोगों को उसे निशाना बनाना है.
Sherni Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों को लेकर अकसर कमजोर कहानी का संदेह रहता है. पिछले कुछ समय में यह बात देखने को मिली भी है. एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक और कमजोर फिल्म देखने को मिली है, जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा विद्या बालन लीड रोल में हैं. लेकिन कमजोर कहानी की वजह से उनकी एक्टिंग का करिश्मा भी फिल्म को लेकर पूरी तरह निराश करता है. 'शेरनी' जैसे नाम वाली फिल्म पूरी तरह से कमजोर और लाचार निकलती है, और आखिर में यह बात दिमाग में कौंधती है कि आखिर डायरेक्टर ने क्या सोचकर इस फिल्म का निर्माण किया था.More Related News