![Shehnaaz Gill New Photos: लंबे समय बाद मुस्कुराती नजर आईं शहनाज गिल, भाई Shehbaz Badesha के साथ सामने आई प्यारी सी बॉन्डिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/070ad4c3835143ba637561c65f8fd722_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shehnaaz Gill New Photos: लंबे समय बाद मुस्कुराती नजर आईं शहनाज गिल, भाई Shehbaz Badesha के साथ सामने आई प्यारी सी बॉन्डिंग
ABP News
Shehnaaz Gill Instagram Photos: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का एक और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने भाई शाहबाज बादेशा (Shehbaz Badesha) के साथ दिखाई दे रहीं हैं.
Shehnaaz Gill Photos: एक्ट्रेस शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में शहनाज एक अनाथालय में नजर आई थी जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. वहीं, अब एक्ट्रेस का एक और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपने भाई शाहबाज बादेशा (Shehbaz Badesha) के साथ दिखाई दे रहीं हैं. इस फोटो की सबसे खास बात यह है कि एक्ट्रेस इसमें मुस्कुराती नजर आ रही हैं. इस फोटो को देखकर शहनाज गिल के फैन्स को जरूर थोड़ी राहत मिली होगी क्योंकि ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से ही एक्ट्रेस गहरे सदमे में थीं और उन्होंने सोशल लाइफ से लगभग दूरी ही बना ली थी.
A post shared by SHEHBAZ BADESHA (@badeshashehbaz)