Shehnaaz Gill Interview: Shehnaaz Gill ने खुद को बताया बिग बॉस की हीरोइन, 'हीरो कोई और था' कह कर Sidharth Shukla को किया याद
ABP News
Shehnaaz Gill Interview: शहनाज गिल, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा की फिल्म 'होंसला रख' को बॉक्स ऑफिस पर फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
Shehnaaz Gill Interview: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के काफी वक्त बाद, शहनाज़ गिल ने अपनी फिल्म होंसला रख के प्रचार के लिए वापसी करते हुए काफी हिम्मत दिखाई है. बिग बॉस 13 के दौरान दोनों काफी करीब आ गए थे. उनके डेटिंग की खबरे आने लगी थी. हालांकि 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ की अचानक मौत ने शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस को झकझोर कर रख दिया. इस सदमें से शहनाज बुरी तरह से बिखर गईं, लेकिन अब हिम्मत जुटाकर वो अपने काम पर वापस लौटी गई हैं.
इसी दौरान होंसला रख के प्रमोशन में, शहनाज़ अपने सह-कलाकारों सोनम बाजवा और दिलजीत दोसांझ के साथ बैठी हुई दिखाई दीं. DMZ से बात करते हुए तीनों एक्टर्स को एक-दूसरे की कमियों के बारे में बात करने को कहा गया. जहां दिलजीत और सोनम ने सवाल को दरकिनार करने की कोशिश की, वहीं शहनाज ने बात को आगे बढ़ाया.