Shehnaaz Gill Asim Riaz: शहनाज गिल को डांस करता देख असीम रियाज ने कर दिया ऐसा कमेंट, भड़के फैंस ने जमकर सुनाई खरी खोटी!
ABP News
Asim Riaz ने लिखा है, ‘मैने अभी कुछ डांसिंग क्लिप्स देखीं… सच में लोग कितनी जल्दी अपनों को खोने के गम से पार पा लेते हैं… क्या बात…क्या बात #Newworld’.
Shehnaaz Gill dance irks Asim Riaz: एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को लेकर हाल ही में एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हो गई है. असल में शहनाज अपनी मैनेजर की इंगेजमेंट पार्टी में पहुंचीं हुईं थीं. इस एंगेजमेंट पार्टी के कुछ वीडियो सामने आए थे जिसमें शहनाज डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस को काफी खुश देखा जा सकता है. हालांकि, जिस कॉन्ट्रोवर्सी की हम बात कर रहे हैं वो भी यहीं से शुरू होती है.
असल में मॉडल असीम रियाज (Asim Riaz) ने एक ट्वीट किया है जिसे शहनाज गिल से ही जोड़कर देखा जा रहा है. असीम ने लिखा है, ‘मैने अभी कुछ डांसिंग क्लिप्स देखीं…सच में लोग कितनी जल्दी अपनों को खोने के गम से पार पा लेते हैं…क्या बात…क्या बात #Newworld’. असीम ने इसके साथ ताली बजाते हाथों की इमोजी भी शेयर की है.