Shehnaaz Gill ने किया ओटीटी पर डेब्यू का ऐलान! लेकिन एक सस्पेंस रखा बरकरार, अब फैंस लगा रहे हैं अटकलें
ABP News
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने Lucifer का पोस्टर शेयर किया है. हालांकि ये कोई फिल्म है, वेब सीरीज है या फिर कोई रियलिटी शो इसे लेकर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सस्पेंस बरकरार रखा है.
Shehnaaz Gill OTT Debut: हाल ही में हौंसला रख (Honsla Rakh) से हर किसी के दिल में और भी खास जगह बनाने वालीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) क्या अब ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं? शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की लेटेस्ट सोशल मीडिया तो इसी ओर इशारा कर रही है. मंगलवार को शहनाज ने इंस्टाग्राम पर एक Lucifer का पोस्टर शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं. हालांकि ये कोई फिल्म है, वेब सीरीज है या फिर कोई रियलिटी शो इसे लेकर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सस्पेंस बरकरार रखा है.
इस पोस्टर को पढ़कर लग रहा है कि शहनाज गिल नेटफ्लिक्स (Shehnaaz Gill Netflix) के किसी प्रोजेक्ट में जल्द नजर आने वाली हैं. वहीं अब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के फैंस अपनी अपनी तरफ से अटकलें भी लगाने लगे हैं.