Shefali Shah ने Delhi Crime 2, Doctor G और Darlings को लेकर की बात, जानिए क्या कहा
ABP News
हाल ही में एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात की, जिसमें दिल्ली क्राइम 2, डार्लिंग्स और डॉक्टर जी जैसी फिल्में शामिल थीं...
Shefali Shah On Upcoming Projects: शेफाली शाह (Shefali Shah) इस समय अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रही हैं. वह कबूल करती हैं कि वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के बाद उनके लिए चीजें बेहतर हुई हैं. हाल ही में, उन्होंने दो शॉर्ट फिल्मल्स, 'किसी दिन' और 'हैप्पी बर्थडे मम्मीजी' के साथ निर्देशन और लेखन की शुरुआत की है और अब उनके हाथ में कई शानदार प्रोजेक्ट हैं. सबसे पहले, शेफाली (Shefali Shah) के पास अंतर्राष्ट्रीय एमी विजेता नाटक, 'दिल्ली क्राइम' का दूसरा सीज़न है. इसके बारे में शेफाली ने बात करते हुए कहा, 'हमने दूसरे सीज़न के लिए शूटिंग की है और अभी कुछ दिनों के पैच वर्क को छोड़ दिया है. महामारी और लॉकडाउन के कारण सब कुछ लेट हो गया. मुझे रिलीज की तारीख के बारे में कुछ नहीं पता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह साल के अंत से पहले रिलीज हो जाएगी.' A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial)More Related News