
Sheetala Ashtami 2021: कब है शीतला अष्टमी? जानिए इस दिन क्यों लगाया जाता है माता को बासी खाने का भोग
NDTV India
Sheetala Ashtami 2021 Date: चैत्र मास की कृष्णपक्ष की अष्टमी को शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. शीतला अष्टमी (Sheetla Ashtami 2021) हिन्दुओं का त्योहार है. यह त्योहार होली के बाद आता है. इसमें शीतला माता का व्रत और पूजन किया जाता है. कृष्ण पक्ष की इस शीतला अष्टमी को बासौड़ा (Basoda) और शीतलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि शीतला अष्टमी के दिन घर में चूल्हा नहीं जलाया जाता.
Sheetala Ashtami 2021 Date: चैत्र मास की कृष्णपक्ष की अष्टमी को शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. शीतला अष्टमी (Sheetla Ashtami 2021) हिन्दुओं का त्योहार है. यह त्योहार होली के बाद आता है. इसमें शीतला माता का व्रत और पूजन किया जाता है. कृष्ण पक्ष की इस शीतला अष्टमी को बासौड़ा (Basoda) और शीतलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि शीतला अष्टमी के दिन घर में चूल्हा नहीं जलाया जाता. इसलिए इस दिन बासी खाना खाया जाता है और शीतला माता को भी बासी खाने का भोग लगाया जाता है. साथ ही ये अष्टमी ऋतु परिवर्तन का संकेत देती है. इस बदलाव से बचने के लिए साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखना होता है. इस बार शीतला अष्टमी 4 अप्रैल को है.More Related News