
Shattila Ekadashi 2022: षटतिला एकादशी के व्रत में महत्वपूर्ण है पारण, जान लें ये जरूरी नियम, जरा-सी चूक से नहीं मिलेगा व्रत का फल
ABP News
Shattila Ekadashi 2022 Paran Time: माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है. आज यानि 28 जनवरी को एकादशी का व्रत रखा गया है.
Shattila Ekadashi 2022 Paran Time: एकादशी व्रत कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. हर माह में दो एकादशी (Ekadashi Vrat) आती हैं. एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में. माघ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi Vrat) के नाम से जाना जाता है. आज यानि 28 जनवरी को एकादशी का व्रत रखा गया है. लेकिन व्रत का पारण एकादशी के अगले दिन यानि द्वादशी के दिन किया जाता है.
एकादशी के व्रत की तरह व्रत के पारण (Ekadashi Vrat Paran) का भी विशेष महत्व है. अगर व्रत का पारण शुभ मुहूर्त के अनुसार किए जाए, तो व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता. षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा का भी विधान है. आइए जानते हैं एकादशी के व्रत पारण के नियमों के बारे में.