![Shattila Ekadashi 2022 : षटतिला एकादशी के दिन क्या है तिलों का महत्व, कैसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/4bf603164e993b29c5bdc54bd89183aa_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shattila Ekadashi 2022 : षटतिला एकादशी के दिन क्या है तिलों का महत्व, कैसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न
ABP News
Shatila Ekadashi 2022 : 28 जनवरी 2022, शुक्रवार को है षटतिला एकादशी. जाने क्या दान करने से मिलता है बैकुण्ठ में वास. इस दिन काले तिल तथा काली गाय के दान का भी बड़ा महत्व है.
Shatila Ekadashi 2022 : माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी षटतिला एकादशी होती है. एकादशी के व्रत का विशेष महत्व होने के कारण इसे अत्यधिक शुभ तिथि माना जाता है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. इस दिन छः प्रकार से तिलों का प्रयोग किया जाता है, इसलिए इसे षटतिला कहा जाता है. इस दिन दान, व्रत और पूजा करने वाले को विशेष पुण्यों की प्राप्ति होती है और बैकुण्ठ में वास मिलता है. चलिए अब बात करते हैं इस वर्ष कब होगी षटतिला एकादशी और किस तरह करना चाहिए भगवान विष्णु को प्रसन्न और क्या है इसकी व्रत कथा -
षटतिला एकादशी व्रत की तारीख और दिन
More Related News