Shattila Ekadashi 2022 : षटतिला एकादशी कब है? जानें डेट, शुभ मुहूर्त और तिल का महत्व
ABP News
Shattila Ekadashi 2022 Date : हिंदू धर्म में माघ मास का विशेष महत्व है. इस मास में पड़ने वाली एकादशी को भी विशेष माना गया है. ये कब है आइए जानते हैं.
Shattila Ekadashi 2022 : एकादशी का व्रत सभी व्रतों में उत्तम और श्रेष्ठ माना गया है. माघ मास की कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी की तिथि को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. षटतिला एकादशी पर तिल का दान करने से पुण्य प्राप्त होता है. आइए जानते हैं इस महत्वपूर्ण एकादशी के बारे में-
षटतिला एकादशी कब है? (Shattila Ekadashi 2022)पंचांग के अनुसार 28 जनवरी 2022, शुक्रवार को माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. इसी दिन एकादशी का व्रत रखा जाएगा. माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को ही षटतिला एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन विधि पूर्वक व्रत रखने और पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और रोग, कष्ट से आदि से निजात मिलती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से व्यक्ति को कन्यादान, हजारों सालों की तपस्या और स्वर्ण दान के समान पुण्य की प्राप्ति होती है. षटतिला एकादशी के दिन जानें तिल का भी विशेष महत्व बताया गया है.