![Shashikala कभी लोगों के घरों में करती थीं झाड़ू पोछा, ऐसे बनीं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/94af2567293008208489d698d72b6b86_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shashikala कभी लोगों के घरों में करती थीं झाड़ू पोछा, ऐसे बनीं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री
ABP News
Shashikala Unknown Facts: बॉलीवुड अभिनेत्री शशिकला (Shashikala) एक अमीर घराने से ताल्लुक रखती थी, लेकिन अचानक बिजनेस में धोखा मिलने के बाद उनके पिता कंगाल हो गए और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया.
Shashikala Life Facts: 70 के दशक की वो अभिनेत्री जिसने न सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि खूबसूरती की वजह से भी लोगों के दिलों पर राज किया है. ये अदाकार और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री शशिकला (Shashikala) हैं. शशिकला ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि टीवी जगत में भी खूब नाम कमाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचने से पहले शशिकला (Shashikala ) को कितनी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं. इतना ही नहीं फिल्मी दुनिया में आने से पहले शशिकला को दूसरों के घरों में जाकर काम तक करना पड़ा था.
दरअसल, शशिकला का जन्म एक अमीर घराने में हुआ था, उनके पिता एक बड़े बिजनेसमैन थे. इसलिए एक्ट्रेस का बचपन काफी ऐशो-आराम से बीता था, एक्ट्रेस को बचपन से ही सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग का शौक था और वो कई स्टेज शोज में हिस्सा भी लेती रहती थी. लेकिन एक दिन ऐसा आया जब उनके पिता का सबकुछ खत्म हो गया और वो कंगाल हो गए.