
Shashi Bhushan Hazari Death: JDU विधायक शशिभूषण हजारी का निधन, लंबे समय से थे बीमार, CM नीतीश ने जताया दुख
ABP News
JDU Shashi Bhushan Hazari Death: शशिभूषण हजारी दरभंगा के कुशेश्वर स्थान सीट से चुनाव जीतकर 2020 में विधायक बने थे. यह तीसरी बार लगातार विधायक बने थे. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा
पटनाः जेडीयू के विधायक शशिभूषण हजारी का दिल्ली में गुरुवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था. उनके निधन से जेडीयू के साथ-साथ राजनीतिक जगत को क्षति हुई है. शशिभूषण हजारी के निधन पर सीएम नीतीश ने शोक व्यक्त किया है. दिवंगत विधायक हेपेटाइटिस बी की बीमारी से ग्रसित थे. कुशेश्वर स्थान से तीसरी बार बने थे विधायकMore Related News