
SharkTank India: जानिए कैसे स्पंदन के रजत जैन ने शार्क टैंक इंडिया पर की 1 करोड़ रुपये की ऑल शार्क डील
ABP News
SharkTank India: शार्क टैंक इंडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में संस्थापक रजत जैन 'शार्क' की उदारता और स्पंदन जैसे उत्पाद के महत्व के बारे में बात कर रहे हैं.
SharkTank India: स्पंदन' (Spandan) कुछ उद्यमी पिचों में से एक है, जिसे जिसे शार्क टैंक इंडिया में पेश किया गया ताकि सभी शार्क डील को सुरक्षित किया जा सके. और स्पंदन को सफलता भी मिली क्योंकि हर एक 'शार्क' या व्यवसायी इस आईडिया में निवेश करने के लिए सहमत हो गए.
किसी भी इंसान के पास ऐसे आईडिया हो सकते हैं जिससे लाखों लोगों की जिंदगी पर छाप छोड़ने और परिवर्तन लाने की क्षमता होती है. लेकिन फंड या पैसे के अभाव में ये संभव नहीं हो पाता है. ऐसी परिस्थितियों में शार्क टैंक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. शार्क टैंक इंडिया में सात उद्यमी निवेशकों के एक पैनल है जिसके सामने व्यक्ति अपने बिजनेस आईडिया प्रस्तुत करते हैं, जो यह तय करते हैं कि कंपनी में हिस्सेदारी के लिए एक राशि का भुगतान करना है या नहीं.