
Shark Tank India: गुरुग्राम की अनुष्का ने किया कमाल, 13 साल की उम्र में ही शार्क टैंक इंडिया में जुटाए 50 लाख
ABP News
Unique Idea in Shark Tank India : रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में कई लोगों ने जजों का दिल जीता, ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए. पर अंत में 13 साल अनुष्का ज्यादा पॉपुलर हुईं. उन्हें 50 लाख रुपये मिले हैं.
Unique Idea in Shark Tank India : स्टार्टअप (Startup) बेस्ड रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) ने पॉपुलैरिटी की कई ऊंचाइयां छू ली हैं. इस शो में कई ऐसे बिजनेसमैन (Businessman) आए जिन्होंने अपने आइडिया से न सिर्फ लोगों का बल्कि शार्क का भी दिल जीता, बल्कि अच्छा खासा फंड रेज भी किया. लेकिन इस शो के आखिरी हिस्सों में जाकर सबसे ज्यादा सुर्खियां 13 साल की एक लड़की ने बटोरीं. इस लड़की ने अपने बिजनेस आइडिया (Business Idea) से शार्क्स का दिल भी जीता और 50 लाख रुपये का फंड भी जुटा लिया. चलिए जानते हैं कि कौन है ये लड़की और ऐसा क्या है उसका आइडिया.
3 साल पहले शुरू किया काम