Shark Tank India के Anupam Mittal और Anchal Kumar की शादी का अनदेखा Video आया सामने, जमकर थिरकता दिखा ये ब्यूटीफुल कपल
ABP News
Anupam Mittal Anchal Kumar Marriage Video: 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) के जज औऱ शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) और आंचल कुमार (Anchal Kumar) का एक वीडियो सामने आया है.
Shark Tank India Anupam Mittal and Anchal Kumar: टीवी पर इनदिनों चारों तरफ 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) के ही चर्चे हैं. शार्क टैंक इंडिया के जज लोगों के लिए सेलिब्रिटी बन गए हैं. शो के इन जजों में से डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) और उनकी वाइफ लाइमलाइट में छाए हुए हैं. इस बीच अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) और आंचल कुमार की शादी का अनसीन वीडियो सामने आया है.
‘शार्क टैंक इंडिया’ शो के इन जजों में शादी डॉट कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) लोगों के चहीते हो रहे हैं. इतना ही नहीं अनुपम मित्तल के साथ उनकी वाइफ भी सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस बीच अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) और आंचल कुमार का एक वीडियो सामने आया है जो कि उनकी शादी का है.