
Sharjah New Weekend Days: यूएई के शारजाह में कर्मचारियों को मिलेगा 3 दिन का ऑफ, 4 दिन करेंगे काम
ABP News
Sharjah New Weekend Days: शारजाह संयुक्त अरब अमीरात ने गुरुवार को कर्मचारियों का कार्य दिवस घटाकर 4 दिन का कर दिया है. ऐसे में अब सरकारी कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन का वीक ऑफ मिलेगा.
Sharjah New Weekend Days: शारजाह संयुक्त अरब अमीरात ने गुरुवार को कर्मचारियों का कार्य दिवस घटाकर 4 दिन का कर दिया है. ऐसे में अब सरकारी कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन का वीक ऑफ मिलेगा. यह बदलाव संयुक्त अरब अमीरात की ओर से मंगलावार को ये एलान किए जाने के बाद लिया गया कि नए साल यानी 1 जनवरी 2022 से कर्मचारियों का कार्य दिवस हफ्ते में साढ़े चार दिन का रहेगा. यूएई में वीकएंड शुक्रवार दोपहर से शुरू होकर शनिवार और रविवार तक रहेगा. अब एक कदम आगे बढ़ते शारजाह के दक्षिणी खाड़ी अमीरात ने ये फैसला लिया है. शारजाह एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने कहा कि यह फैसला अपनी प्रतिस्पर्धी स्थिति को बढ़ाने के लिए यूएई के दृष्टिकोण के मुताबिक लिया गया है. शारजाह की सरकारी एजेंसियों के लिए कार्य सप्ताह को घटाकर सोमवार से गुरुवार तक कर दिया गया है और वीकएंड शुक्रवार से लेकर रविवार तक रहेगा.
दुबई और अबू धाबी में मिलेगा ढाई दिन ऑफ