
Sharib Hashmi ने 'द फैमिली मैन 2' की सफलता को लेकर की बात, कहा- 'ये मेरे करियर में पहली बार हो रहा है'
ABP News
'द फैमिली मैन 2' में अपनी भूमिका के लिए वाहवाही लूट चुके एक्टर शारिब हाशमी ने हाल ही में सीरीज की सफलता को लेकर बात की और कहा कि वो लंबे समय से सफलता के लिए तरस रहे थे. वो खुश हैं कि उन्हें अपने किरदार 'जेके' (JK) से पहचान मिली.
बचपन से ही हीरो बनने का सपना देखने वाले शारिब हाशमी की फिल्म इंडस्ट्री में जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही. लेकिन 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीज़न की सफलता के बाद उनके काम की हर तरफ सराहना हो रही है. 'अमेज़ॅन प्राइम वीडियो' की इस सीरीज में शारिब ने एक खुशमिजाज खुफिया अधिकारी 'जेके तलपड़े' की भूमिका निभाई है. अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि वो 4 जून से लगातार कॉल और फैंस के मैसेज के साथ-साथ इंडस्ट्री के दोस्तों से तारीफें सुन रहे हैं'. उन्होंने कहा कि पहले सीज़न में उन्होंने अपने लिए एक बेंचमार्क सेट किया था और यह हम सभी के लिए फायदेमंद था. A post shared by Sharib Hashmi (@mrfilmistaani)More Related News