Share Market Update: शेयर बाजार में फिर जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 62000 के पार, निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर
ABP News
Share Market Update: आपको बता दें कि फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ही शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी.
Share Market Today: भारतीय शेयर मार्केट में आज यानी 19 अक्टूबर 2021 को जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. सेंसेक्स (BSE Sensex) में आज खूब तेजी देखी जा रही है और यह पहली बार 62,000 के पार पहुंच गया है. वहीं निफ्टी (NSE Nifty) में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 18,600 के पार चला गया है.
मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखी जा रही हैं. दोनों ही रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. सेंसेक्स अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ चुका है. निवेशकों को उम्मीद है कि आगे भी इस त्योहारी सीजन में नए ऊंचाइयों को छूएगा.