Share Market Open: IT-Pharma स्टॉक्स ने बाजार को संभाला, Sensex-Nifty ने की मजबूत शुरुआत
AajTak
Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार करीब 1 महीने से बिकवाली की चपेट में हैं. इस दौरान इक्का-दुक्का दिनों को छोड़ दें तो लगभग सारे सेशन में बाजार घाटे में रहा है. पिछले दिन से यह ट्रेंड बदला नजर आ रहा है.
Stock Market Update: रूस-यूक्रेन की लड़ाई और कच्चे तेल में उबाल के बीच आज बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने कारोबार की अच्छी शुरुआत की. बाजार ने एक दिन पहले आई तेजी के ट्रेंड को बरकरार रखा. आईटी और फार्मा स्टॉक्स के दम पर बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों 0.40 फीसदी तक की मजबूती में रहे.
प्री-ओपन सेशन और SGX Nifty से बाजार के मजबूत रहने के संकेत मिल रहे थे. जैसे ही बाजार खुला सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़ गया. जैसे-जैसे कारोबार बढ़ा, बाजार की मजबूती बढ़ती गई. सुबह के 09:25 बजे तक सेंसेक्स करीब 300 अंक की मजबूती के साथ 53,700 अंक के पार निकल चुका था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 0.55 फीसदी चढ़कर 16,100 अंक के स्तर को पार कर चुका था.
आज आईटी और फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. आईटी सेक्टर की इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती रहे. एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी में ट्रेड कर रहे थे. फार्मा सेक्टर की बात करें तो सन फार्मा सेंसेक्स के चार्ट में सबसे ऊपर चल रही थी और 2 फीसदी से ज्यादा के फायदे में थी. इसी तरह Dr Reddy का स्टॉक भी करीब 2 फीसदी के फायदे में था. मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी जैसे शेयर भी मजबूती में थे. इससे घरेलू बाजार को जरूरी सपार्ट मिल रहा है.
घरेलू बाजार को एशियाई बाजारों के मिले-जुले रुख से भी सपोर्ट मिल रहा है. जापान का निक्की 0.40 फीसदी चढ़ा हुआ है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट में है. कल अमेरिका बाजार गिरावट में रहे थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.56 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुआ था. वहीं यूरोपीय बाजार मंगलवार के कारोबार में मजबूत रहे थे.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.