
Share Market Crash: जानिए कोरोना के नए वैरिएंट की खबर के बाद लॉकडाउन के डर से किस सेक्टर के शेयरों की हुई सबसे ज्यादा पिटाई
ABP News
Stock Market Fear: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने से एयरलाइंस, होटल्स और ट्रैवल पोर्टल जैसी कंपनियों के स्टॉक्स की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है.
Stocks Fallen Sharply Due to New Variant Fear: शुक्रवार का दिन शेयर बाजार के लिये ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है. साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी औंधे मुंह जा गिरा है. फार्मा छोड़कर बााजार में सभी सेक्टर की पिटाई हुई है लेकिन एक सेक्टर जो सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने से डरा हुआ है वो है एयरलाइंस, होटल्स और ट्रैवल पोर्टल जैसी कंपनियों के स्टॉक्स.
इन कंपनियों में निवेशित निवेशकों को लगता है कोरोना के नए वैरिएंट का प्रकोप बढ़ा तो कई देशों में फिर से लॉकडाउन लग सकता है और भारत भी इससे अछूता नहीं रह सकता है जिसका सबसे बुरा असर एयरलाइंस होटल्स, ट्रैवल पोर्टल और मल्टीप्लेक्स स्टॉक्स पर पड़ेगा जो कोरोना के दोनों लहर में लगाये गये लॉकडाउन के सकंट से अबतक नहीं उबर पाये हैं.