![Share Market: 140 अंकों की बढ़त के साथ खुला Sensex, निफ्टी में 50 अंकों की बढ़त](https://c.ndtvimg.com/2020-05/pp3d7504_sensex_640x480_22_May_20.jpg)
Share Market: 140 अंकों की बढ़त के साथ खुला Sensex, निफ्टी में 50 अंकों की बढ़त
NDTV India
Sensex, Nifty today: आज (23 मार्च 2021 को) शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 140 अंकों की बढ़त के साथ 49,900 पर खुला वहीं निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 14 हजार 700 के स्तर पर खुला. इससे पहले प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार 22 मार्च को 87 अंक फिसलकर बंद हुआ था.
Sensex, Nifty today: आज (23 मार्च 2021 को) शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 140 अंकों की बढ़त के साथ 49,900 पर खुला वहीं निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 14 हजार 700 के स्तर पर खुला. इससे पहले प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार 22 मार्च को 87 अंक फिसलकर बंद हुआ था. सोमवार को BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 86.95 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 49,771.29 पर बंद हुआ था. दोपहर के कारोबार में एक समय सेंसेक्स 570 अंक तक गिर गया था, हालांकि, बाद में नुकसान की भरपाई हुई थी.More Related News