
Share Market : लगातार तीसरे तीन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 15,100 के करीब लुढ़का
NDTV India
Sensex, Nifty today: क्लोजिंग के साथ सेंसेक्स में 379.14अंकों यानी 0.73% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे BSE का इंडेक्स 51,324.69 पर बंद हुआ. वहीं NSE का इंडेक्स निफ्टी 89.90 अंकों यानी 0.59% की गिरावट लेकर 15,119 पर आ गया.
Share Market Today : गुरुवार को लगातार तीसरे दिन क्लोजिंग बेल के साथ शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. बेंचमार्क इंडेक्स आज भी गिरावट के साथ बंद हुए. ओपनिंग में कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच मार्केट हल्की बढ़त के साथ खुला था, लेकिन फिर भी शुरुआती घंटों में बाजार की चाल सुस्त ही रही.More Related News