![Share Market में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर! DHFL के शेयरों में आज से नहीं होगी ट्रेडिंग, जानिए वजह](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/14/846625-bse-build.jpg)
Share Market में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर! DHFL के शेयरों में आज से नहीं होगी ट्रेडिंग, जानिए वजह
Zee News
DHFL Trading Suspended: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ध्यान दें, दिवालिया हो चुकी कंपनी Dewan Housing Finance Corp (DHFL) के शेयरों में आज से ट्रेडिंग बंद हो गई है, देश के दोनों बड़े एक्सचेंज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने अलग-अलग सर्कुलर जारी कर DHFL के शेयरों की ट्रेडिंग बंद हो
नई दिल्ली: DHFL Trading Suspended: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ध्यान दें, दिवालिया हो चुकी कंपनी Dewan Housing Finance Corp (DHFL) के शेयरों में आज से ट्रेडिंग बंद हो गई है, देश के दोनों बड़े एक्सचेंज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने अलग-अलग सर्कुलर जारी कर DHFL के शेयरों की ट्रेडिंग बंद हो जाने की जानकारी दी. DHFL के शेयरों की क्लोजिंग प्राइस 11 जून, 2021 ही को माना जाएगा. DHFL में ट्रेडिंग बंद होने का मतलब है कि निवेशक जिनके पास शेयर हैं वो इसे बेच नहीं पाएंगे और नए शेयर खरीदे भी नहीं जा सकेंगे. BSE और NSE की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि DHFL ने 8 जून को एक्सचेंज को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की ओर से रिजोल्यूशन प्लान की मंजूरी के बारे में बताया था. जो कंपनी के इक्विटी शेयरों की डीलिस्टिंग के बारे में कहता है. NCLT की ओर से मंजूर किया गया रिजोल्यूशन प्लान DHFL के लिए पीरामल ग्रुप (Piramal Group) की एक सफल बोली है, जिसमें DHFL शेयरों की वैल्यू की परिकल्पना जीरो की गई थी, इसके बावजूद स्टॉक में ट्रेडिंग की इजाजत दी गई.More Related News