
Share Market में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर, डीमैट, ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के नियम बदले, 1 अक्टूबर से लागू
Zee News
SEBI New Rules: बीते दो सालों के दौरान डीमैट अकाउंट खुलने की रफ्तार में तेजी देखने को मिली है. सेबी डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन को लेकर यह नया नियम लाया गया है. सेबी के ये नियम सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी बनाने की एक कोशिश है.
SEBI New Rules: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या निवेश शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको ये खबर जानना जरूरी है. शेयर मार्केट रेगुलेटर SEBI ने 1 अक्टूबर से शेयर बाजार में निवेश को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किया है. सेबी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, एक अक्टूबर से नया ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खोलने वालों को नॉमिनेशन का भी ऑप्शन दिया जाएगा, हालांकि ये सिर्फ एक विकल्प होगा, नॉमिनेट किए बगैर भी ट्रेडिंग अकाउंट खोला जा सकता है. सेबी ने नॉमिनेशन फॉर्म का एक फॉरमेट जारी किया है. अगर कोई निवेशक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलते वक्त नॉमिनेशन नहीं करना चाहता है तो उसे ये जानकारी सेबी को देनी होगी.More Related News