Share Buyback: Infosys आज से वापस खरीदेगी 9200 करोड़ रुपये के शेयर, जानिए आपको कैसे होगा फायदा
Zee News
Infosys Share Buyback: जब कोई कंपनी शेयर बाजार में आती है तो IPO के जरिए शेयर बेचती है, लेकिन जब कोई कंपनी बाजार से अपने ही शेयरों को वापस खरीदती है तो उसे बायबैक कहते हैं. बायबैक वही कंपनी लाती है जिसके पास अतिरिक्त कैश इकट्ठा हो जाता है.
Infosys Share Buyback: देश की दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस (Infosys)आज से 9200 करोड़ रुपये शेयरों का बायबैक करेगी. इंफोसिस अधिकतम 1750 रुपये के भाव पर शेयरों का बायबैक करेगी, कंपनी ने शेयर बायबैक को लेकर वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही के नतीजों के दौरान इसकी जानकारी दी थी. बायबैक को लेकर बोर्ड की मंजूरी 14 अप्रैल को ही मिल गई थी, जबकि शेयरहोल्डर्स की मंजूरी 19 अप्रैल को मिल गई थी. ये जानकारी इंफोसिस ने अपनी 40वीं सालाना जनरल मीटिंग में दी थी. इस शेयर बायबैक के लिए Infosys ने कोटक महिंद्रा कैपिटल को मैनेजर नियुक्त किया गया है. शेयर बायबैक से पहले ही Infosys के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. गुरुवार को इंफोसिसे के शेयरों ने 1,556.75 रुपये की ऊंचाई को छुआ. इंफोसिस का शेयर बीते एक साल में 117 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. जबकि इस साल की शुरुआत से अबतक ये करीब 24 परसेंट चढ़ चुका है.More Related News