
Sharddha Arya Video: सजना के लिए कुछ इस अंदाज में सजती दिखीं नई-नवेली दुल्हन Shraddha Arya, वीडियो से नजरें हटा पाना हो जाएगा मुश्किल
ABP News
Sharddha Arya Latest Instagram Video: कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या की लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल हो रही वीडियो में श्रद्धा अपने सजना के लिए सजती हुई दिखाई दे रही हैं.
Kundali Bhagya Fame Sharddha Arya Latest Instagram Video: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने 16 नवंबर को राहुल नागल (Rahul Nagal) संग धूमधाम से सात फेरे लिए. इस कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या की वेडिंग सेरेमनी के सारे फंक्शन दिल्ली में हुए. शादी के बाद श्रद्धा मुंबई वापस आ गईं. एयरपोर्ट पर नई नवेली दुल्हन को जब स्पॉट किया गया तो उनके चेहरे पर शादी का अलग ही ग्लो नजर आ रहा था. इसी बीच सोशल मीडिया पर श्रद्धा आर्या की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. एक्ट्रेस की इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि अगर आप एक्ट्रेस की इस वीडियो को देखेंगे तो नजरें हटा पाना मुश्किल हो जाएगा.
श्रद्धा आर्या ने जो वीडियो (Shraddha Arya Video) शेयर की है उसमें वो सजना के लिए सजती हुई नजर आ रही हैं. श्रद्धा रेड शरारा सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. नई-नवेली दुल्हन का ये अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है. शरारा सूट के संग श्रद्धा ने हैवी मांग टीका, चोकर और ईयररिंग्स पहन रखे हैं. श्रद्धा का रेड चूड़ा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. श्रद्धा की इस वीडियो को देखने के बाद फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट की बरसात कर रहे हैं. कुंडली भाग्य में श्रद्धा की भूमिका निभाने वाली सुप्रिया रैना शुक्ला ने कमेंट करते हुए लिखा है कि कोई शादी के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है.