
Sharara Style : फेस्टिवल में शरारा एथनिक लुक के साथ देगा नवाबी अंदाज, कुछ इस तरह करें कैरी
NDTV India
Sharara Style : इस महीने फेस्टिवल बहुत सारे हैं और आप हर त्योहार के लिए कुछ डिफरेंट और स्टाइलिश ड्रेस तलाश रही हैं. तो आप इस बार शरारा ट्राई कर सकती हैं. यह आपको सूट और साड़ी से डिफरेंट लुक तो देगा ही साथ ही आपका यह अंदाज हर किसी को भाएगा.
Sharara Style : फेस्टिवल में कुछ स्टाइलिश और ट्रडिशनल ट्राई करने का मन बनाया हुआ है. तो इस बार आप शरारा पहन सकती हैं. दरअसल, यह ड्रेस सूट और साड़ी से बिल्कुल जुदा है. और आप त्योहार के दिन बाकी लड़कियों से अलग भी नजर आएंगी. शरारा की खूबी ये है कि यह जितने देखने में ट्रेंडी लगते हैं, उतने ही कंफर्टेबल भी हैं और इसलिए इन्हें लंबे समय तक आसानी से कैरी किया जा सकता है। वैसे सबसे जुदा दिखने के लिए सिर्फ सूट से काम नहीं चलेगा. इसके साथ आपको स्टाइलिश जूलरी से लेकर फुटवियर बहुत ध्यान से चुनने होंगे. वैसे शरारा सूट पहनते समय आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स का ध्यान रखना चाहिए। यह स्टाइलिंग टिप्स आपके लुक्स अलग दिखाने में काफी मदद करते हैं. यहां हम आपको कुछ डिफरेंट और यूनिक टिप्स बता रहे हैं. जिन्हें फॉलो करके आपको सबसे जुदा नजर आएंगी इस त्योहार में.More Related News