Sharad Purnima Upaye: शरद पूर्णिमा की रात इन 5 उपायों को अपनाने से होती है मां लक्ष्मी की कृपा, सालभर बरसता है धन
ABP News
Sharad Purnima Upaye: सभी पूर्णिमा में शरद पूर्णिमा सबसे खास होती है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, व्रत रखते हैं, पूजा-अर्चना आदि करते हैं.
Sharad Purnima Raat ke Upaye: सालभर आने वाली पूर्णिमा में शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) सबसे खास है. हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व है. मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Blessing) की कृपा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, व्रत रखते हैं, पूजा-अर्चना आदि करते हैं. लेकिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima Upaye) की रात है. कहते हैं कि शरद पूर्णिमा की रात को ये उपाय (Sharad Purnima Night Upaye) अपनाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और साथ ही सालभर धन की कमी नहीं रहती.
बता दें कि इस साल शरद पूर्णिमा 19 अक्टूबर (Sharad Purnima 19 October) के दिन पड़ रही है. मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं. आज की रात सोकर नहीं मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) की अराधना करके गुजारनी चाहिए. साथ ही, ऐसी भी मान्यता है कि आज के दिन समुद्र मंथन के दौरान लक्ष्मी जी प्रकट हुई थीं, इसलिए ये दिन और भी खास हो जाता है.