
Sharad Purnima 2021: 19 अक्टूबर को है शरद पूर्णिमा, इन कामों को करने से नाराज हो सकती हैं मां लक्ष्मी, रखें ध्यान
ABP News
Sharad Purnima 2021: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. कोई लोग व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं ताकि उन्हें प्रसन्न किया जा सके.
Sharad Purnima 2021: मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. कई लोग व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं ताकि उन्हें प्रसन्न किया जा सके. बता दें कि मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की विशेष कृपा पाने के लिए साल में कुछ ही खास दिन होते हैं, जब विधि-विधान के साथ उनकी पूजा कर उनका आशीर्वाद पाया जा सकता है. शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) का दिन भी उनमें से एक है. मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन विशेष रूप से लक्ष्मी जी की पूजा (Lakshmi Puja) की जाती है. अश्विन मास (Ashwin Month Purnima) की पूर्णिमा के दिन शरद पूर्णिमा मनाई जाती है. इस साल 19 अक्टूबर के दिन शरद पूर्णिमा का व्रत (Sharad Purnima Vrat) रखा जाएगा.
पौरणिक ग्रंथों के अनुसार आज के दिन समुद्र मंथन के दौरान लक्ष्मी जी प्रकट हुई थी. कई जगहों पर शरद पूर्णिमा को कोजागिरी पूर्णिमा (Kojagari Purnima) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के साथ-साथ कुछ उपाय भी किए जाते हैं ताकि मां की कृपा भक्तों पर बनी रहे. लेकिन इस दिन कुछ काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी मां नाराज हो सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में.