Sharad Pawar ने कहा- PM Modi चाहते थे कि 2019 में Maharashtra में सरकार बनाने के लिए BJP-NCP गठबंधन कर ले
ABP News
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने को लेकर शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) चाहते थे कि बीजेपी-एनसीपी (BJP-NCP) गठबंधन कर ले.
Sharad Pawar On PM Modi: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) चाहते थे कि 2019 में महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनसीपी (NCP) साथ आ जाए. भाजपा ने दावे को खारिज करते हुए कहा कि पवार हमेशा सच बोलने के लिए नहीं जाने जाते हैं. पवार ने बुधवार को पुणे में मराठी दैनिक 'लोकसत्ता' द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह दावा किया. एनसीपी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा था कि दोनों पार्टियों का साथ आना संभव नहीं है.
पवार की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सत्ता के लिए 'बेताब' थी और इसके लिए 'किसी का भी हाथ पकड़ने के लिए तैयार थी.' शिवसेना महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के साथ सत्ता साझा कर रही है.