Shani Vakri 2022: 141 दिन शनि के कहर से बचकर रहें ये राशि वाले, शनि की उल्टी चाल पड़ सकती है भारी
ABP News
Shani Vakri 2022: शनि की वक्री के दौरान शनि ढैय्या चल रही होगी. इसलिए इस स्थिति में इन जातकों को थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है.
Shani Vakri 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि किसी भी राशि में ढाई साल तक विराजमान रहते हैं. इसमें वे कुछ महीने के लिए वक्री चाल भी चलते हैं. इस समय शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. 29 अप्रैल को राशि परिवर्तन होगा, तो 5 जून को ये वक्री हो जाएंगे. इसके बाद शनि पूरे 141 दिन तक उल्टी चाल चलेंगे और 23 अक्टूबर को मार्गी करेंगे. शनि की इस व्रकी से कई राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. खासतौर से उन राशियों पर इस वक्री का प्रभाव देखने को मिलेगा, जिन पर साढ़े साती या शनि ढैय्या चल रही है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.
कर्क राशि: ज्योतिष के अनुसार शनि की वक्री के दौरान शनि ढैय्या चल रही होगी. इसलिए इस स्थिति में इन जातकों को थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है. इस दौरान कई बनते काम बिगड़ सकते हैं. आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आ सकता है. थोड़ी सतर्कता बरतें वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के आसार हो सकते हैं.