
Shani Vakri 2021: मोहिनी एकादशी पर शनिदेव मकर राशि में होंगे वक्री, 12 राशियों का जानें राशिफल
ABP News
Shani Vakri 2021 Dates : 23 मई 2021 रविवार का दिन धर्म और ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से महत्वपूर्ण है. इस दिन मोहिनी एकादशी है और शनि देव मकर राशि में वक्री हो रहे हैं. आइए जानते हैं राशिफल.
Shani Vakri 2021 Dates, Saturn Retrograde 2021: पंचांग के अनुसार 23 मई, रविवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इसी दिन समुद्र मंथन से अमृत निकला था, जिसे भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप लेकर देवताओं को पिलाया था. जिसे पीकर देवता अमर हुए थे. मोहिनी एकादशी पर ही शनिदेव जो कि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं, उल्टी चाल चलेंगे. यानी शनि वक्री होंगे. ज्योतिष गणना के अनुसार 23 मई 2021 रविवार को दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर शनि वक्री होंगे. शनि 141 दिनों तक वक्री रहेंगे. 11 अक्टूबर 2021 सोमवार को प्रात: 07 बजकर 48 मिनट पर शनि वक्री से मार्गी होंगे. शनि व्रकी होने का सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते हैं...More Related News