Shani Vakri 2021: मकर राशि में शनि देव हैं वक्री, भूलकर भी न करें ये काम, शनि देव कब होंगे मार्गी, जानें
ABP News
मकर राशि (Capricorn) में शनि देव (Shani Dev) गोचर कर रहे हैं.शनि देव इस समय वक्री अवस्था ( Shani Retrograde) में हैं, वक्री शनि पीड़ित हो जाते हैं.मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर और कुंभ पर साढ़ेसाती है.
Shani Retrograde 2021: मकर राशि में शनि देव विराजमा है. पंचांग के अनुसार 12 जून 2021 को शनिवार का दिन है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. दो दिन पूर्व शनि जयंती का पर्व मनाया था. इस दिन को शनि देव के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है. शनि वक्री में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण23 मई 2021 रविवार को दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर शनि वक्री हुए थे. वक्री अवस्था को उल्टी चाल भी कहते हैं. शनि की उल्टी चाल सभी ग्रहों में विशेष मानी जाती है. शास्त्रों के अनुसार जब शनि वक्री होते हैं तो वे पीड़ित हो जाते हैं. इस कारण वक्री अवस्था में शनि को कमजोर माना जाता है. शनि की वक्री अवस्था में दो ग्रहण लग चुके हैं. 26 मई 2021 को चंद्र ग्रहण लगा था और इसके बाद 10 जून 2021 को सूर्य ग्रहण लगा था. वक्री अवस्था में दो ग्रहण का लगना कुछ मामलों में शुभ नहीं माना जाता है.More Related News