
Shani Trayodashi/Pradosh 2021 Date: 4 सितंबर को है शनि प्रदोष व्रत, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त
NDTV India
Shani Pradosh Vrat : इस बार त्रयोदशी शनिवार (Shani Trayodashi ) के दिन है. इसलिए प्रदोष को शनि प्रदोष व्रत भी कहा जाएगा. शनि प्रदोष व्रत में भी भगवान शिव की पूजा आराधना होती है. मान्यता है कि इस दिन जो भी पूरे नियमों का पालन करते हुए भगवान शिव का पूजन करते हैं. शिवजी उसके सारे संकट हरते हैं.
Shani Trayodashi / Pradosh 2021 Date : हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर माह आने वाले तेरहवें दिन यानि कि त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखने की परंपरा रही है. भाद्रपद माह शुरू हो चुका है. इस माह की त्रयोदशी आने वाले 4 सितंबर को पड़ रही है. खास बात ये है कि इस बार त्रयोदशी शनिवार के दिन है. इसलिए प्रदोष को शनि प्रदोष व्रत भी कहा जाएगा. शनि प्रदोष (Shani Trayodashi ) व्रत में भी भगवान शिव की पूजा आराधना होती है. मान्यता है कि इस दिन जो भी पूरे नियमों का पालन करते हुए भगवान शिव का पूजन करते हैं. शिवजी उसके सारे संकट हरते हैं. उस भक्त की सारी इच्छा-आकांक्षाओं की पूर्ति होती है और मान सम्मान भी बढ़ता है.More Related News