![Shani Temple: शनिदेव का अनोखा मंदिर जहां कोयल के रूप में श्रीकृष्ण ने शनिदेव को दर्शन दिए थे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/01/815937-shani-mandir.jpg)
Shani Temple: शनिदेव का अनोखा मंदिर जहां कोयल के रूप में श्रीकृष्ण ने शनिदेव को दर्शन दिए थे
Zee News
उत्तर प्रदेश के कोसी कलां में न्याय के देवता शनिदेव का एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहां भगवान कृष्ण ने शनिदेव को कोयल के रूप में दर्शन दिए थे. क्या है इसके पीछे की पौराणिक कथा यहां जानें.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा (Mathura) के पास कोसी कलां (Kosi kalan) में शनिदेव का एक बेहद प्रसिद्ध मंदिर () है जिसका नाम कोकिलावन धाम शनि मंदिर (Kokilavan dham shani mandir) है. इस मंदिर का भगवान कृष्ण से भी खास रिश्ता है. ऐसी मान्यता है कि अगर कोई भक्त इस मंदिर में आकर शनिदेव पर तेल चढ़ाता है तो उसे शनि के प्रकोप और कुदृष्टि से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही मंदिर की परिक्रमा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होने की बात भी कही जाती है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक कोसी कलां की इसी जगह पर खुद भगवान कृष्ण (Lord Krishna) ने शनिदेव को दर्शन दिए थे और वरदान दिया था कि जो भी मनुष्य पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ इस वन की परिक्रमा करेगा उसे शनि कभी कष्ट नहीं पहुंचाएंगे. इस मंदिर का नाम कोकिलावन क्यों पड़ा, इसके पीछे भी एक पौराणिक कथा है.More Related News