Shani Stotra: यह है शनि की महादशा से बचने का सर्वोत्म उपाय, जानें राजा दशरथ ने इसे कैसे प्राप्त किया?
ABP News
Shani Stotra Legend: शनि दोष के कुप्रभाव से बचने के लिए सबसे सरल और सर्वोत्तम उपाय राजा दशरथ कृत शनि स्त्रोत है. इसका नियमित पाठ करने से शनि की महादशा से बचा जा सकता है.
Shani Stotra Legend: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. इन्हें न्याय का देवता कहते हैं क्योंकि ये व्यक्ति को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव ने ही इन्हें दंडाधिकारी का पद प्रदान किया है. जिस व्यक्ति पर शनि की कुदृष्टि होती है. उसे अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शनि की कुदृष्टि या महादशा से बचने के लिए सबसे सरल और सबसे उत्तम उपाय है राजा दशरथ कृत शनि स्त्रोत का नियमित रूप से पाठ करना. आइए जानें शनि स्त्रोत की रचना और महात्म के बारे में:- पौराणिक कथाMore Related News