
Shani Prakop: शनि देव को पसंद नहीं हैं ये चीजें, उनकी नाराजगी से बचने के लिए आज ही कर दें बंद
ABP News
Shani Prakop: धार्मिक ग्रंथों में शनि देव को न्याय का देवता बताया गया है. कहते हैं कि इंसान ही नहीं, देवता भी उनके प्रकोप से डरते हैं. किसी भी जीवन को बर्बाद करने के लिए शनि की बुरी दृष्टि ही काफी है.
Shani Prakop: धार्मिक ग्रंथों में शनि देव (Shani Dev) को न्याय का देवता बताया गया है. कहते हैं कि इंसान ही नहीं, देवता भी उनके प्रकोप से डरते हैं. किसी भी जीवन को बर्बाद करने के लिए शनि की बुरी दृष्टि ही काफी है. मान्यता है कि व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों का फल शनि देव ही उन्हीं देते हैं. कहा जाता है कि व्यक्ति को जीवन में कोई भी ऐसे काम नहीं करने चाहिए, जिससे शनि देव (Shani Dev) नाराज हों, या उन्हें पसंद नहीं हो.
शनि देव (Shani Dev) जिससे पर अपनी कृपा बरसाते हैं उसे रंक से राजा बना देते हैं. लेकिन अगर किसी से नाराज हो गए तो राजा से रंक बनने में भी देर नहीं लगती. इसलिए शनि देव (Shani Dev) के स्वभाव के मुताबिक ही व्यवहार करना बेहतर होता है. आइए जानते हैं कि शनि की नाराजगी से बचने के लिए किन कामों से दूर बनाना बेहतर है.