
Shani Ka Prakop: इस राशि पर है शनि का साया, 2022 तक जातकों को झेलनी पड़ेंगी सबसे ज्यादा मुसीबतें
Zee News
कर्मों के अनुसार फल देने वाले शनि ग्रह (Shani) का सबसे ज्यादा असर साढ़े साती (Shani Sade Sati) और ढैय्या (Dhaiya) के दौरान झेलना पड़ता है. इसमें भी साढ़े साती का दूसरा चरण सबसे ज्यादा खतरनाक होता है.
नई दिल्ली: शनि की साढ़े साती (Shani Sade Sati) और ढैय्या (Dhaiya) सुनकर ही लोगों के मन में डर पैदा हो जाता है. कर्मों के अनुसार फल देने वाले शनि देवता (Shani Dev) इन महादशाओं में जातकों पर अच्छा-बुरा दोनों ही तरह का असर डालते हैं और उसका असर जिंदगी को उलट-पुलट कर देता है. कहते हैं कि शनि की साढ़े साती के पहले चरण (Firts Phase) में शनि जातक की आर्थिक स्थिति पर, दूसरे चरण (Second Phase) में फैमिली लाइफ और तीसरे चरण (Third Phase) में सेहत पर सबसे ज्यादा असर डालते हैं. ढाई-ढाई साल के इन 3 चरणों में से दूसरा चरण सबसे भारी पड़ता है.
इस समय शनि मकर राशि (Capricorn) में हैं और इस राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा है. 29 अप्रैल 2022 तक मकर राशि पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण चलेगा. इस राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत ज्यादा संभलकर चलने का है. शनि के प्रकोप के कारण धन-संपत्ति, परिवार से जुड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं. कोई व्यक्ति धोखा दे सकता है. बहुत मेहनत के बाद नतीजे मिलेंगे. कुल मिलाकर इस दौरान हर फैसला सोच-समझकर ही करना चाहिए.