Shani Jayanti 2021: शनि देव के कारण जॉब, करियर और लव रिलेशन में आ रही है दिक्कत, तो शनि जयंती पर करें इन मंत्रों का जाप
ABP News
Shani Jayanti 2021 Date: शनि जयंती 10 जून को है. इस दिन सूर्य ग्रहण जैसी महत्वपूर्ण खगोलीय घटना भी घटित हो रही है. शनि देव को इस दिन कैसे प्रसन्न किया जाए, आइए जानते हैं.
Shani Jayanti 2021 Date: शनि देव का जन्म ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि को हुआ था. इसीलिए इस तिथि श्नैश्चर अमावस्या और शनि जयंती के नाम से जाना जाता है. पंचांग के अनुसार 10 जून, गुरुवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. शनि जयंती पर विधि पूवर्क पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनि देव गलतियां करने पर दंड देते हैंज्योतिष शास्त्र में शनि देव को नवग्रहों में न्यायाधीश का दर्जा प्राप्त है. शनि को दंडाधिकारी भी कहा जाता है. शनि ये अधिकार प्राप्त है कि वे व्यक्ति को उसके अच्छे बुरे कार्यों का फल प्रदान करें. शनि की दृष्टि से कोई नहीं बच सकता है, स्वयं देवता भी नहीं.More Related News