
Shani Jayanti 2021: शनि जयंती कल, इस दिन भूलकर भी न करें ये काम
ABP News
शनि जयंती पर कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. दरअसल धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन कछ कामों को करने की मनाही होती है.
शनि जयंती हर वर्ष ज्येष्ठ अमावस्या तिथि पर मनाई जाती है. इस बार शनि जयंती 10 जून, गुरुवार को पड़ रही है. यह दिन शनिदेव की कृपा प्राप्त करने और कुंडली में शनिदोषों से मुक्ति पाने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. शनि जयंती पर कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. दरअसल धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन कछ कामों को करने की मनाही होती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि शनि जयंती के दिन कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए. गरीब और कमजोर को परेशान न करेंशनिदेव की कृपा उन लोगों पर नहीं होती है जो कि गरीब, कमजोर, असहाय लोगों को तंग करते हैं. इसलिए इन लोगों की सदा सेवा करें. न केवल शनि जंयति बल्कि हर दिन इन लोगों की जितनी हो सके मदद करें. इसी के साथ छल - कपट से भी दूर रहना चाहिए.More Related News