![Shani Dosh Upay: शनि दोष से बचने के लिए 1 जनवरी से कर लें ये उपाय, सालभर बनी रहेगी शनि देव की कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/2ad7b6ab42289a53c4e42304f403349a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shani Dosh Upay: शनि दोष से बचने के लिए 1 जनवरी से कर लें ये उपाय, सालभर बनी रहेगी शनि देव की कृपा
ABP News
Shani Dosh Upay On 1st January 2022: शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. व्यक्ति के अच्छे बुरे कर्मों के अनुसार न्याय शनिदेव ही देते हैं. इंसान ही नहीं, बल्कि देवता भी शनि देव की प्रकोप से डरते हैं.
Shani Dosh Upay On 1st January 2022: शनिदेव (Shani Dev) को न्याय का देवता कहा जाता है. व्यक्ति के अच्छे बुरे कर्मों के अनुसार न्याय शनिदेव (Shani Dev) ही देते हैं. इंसान ही नहीं, बल्कि देवता भी शनि देव की प्रकोप (Shani Dev Prakop) से डरते हैं. नए साल 2022 (New Year 2022) की शुरुआत भी शनिवार से हो रही है. नव वर्ष में शनि देव (Shani Dev Blessings On New Year) का आशीर्वाद प्राप्त करने से सालभर शनिदेव (Shani Dev) की कृपा बनी रहेगी. बता दें कि नए साल में शनि का राशि परिवर्तन होगा, जिसका असर कई राशियों पर होगा. ऐसे में शनि के प्रकोप से बचने और शनि दोष (Shani Dosh) से मुक्ति पाने के लिए एक जनवरी का दिन बेहद खास है.
ज्योतिष के अनुसार साल 2022 के राजा शनिदेव की होंगे. ऐसे में उनकी कृपा बने रहना बेहद जरूरी है. ऐसे में शनि दोष (Shani Dosh) से छुटकारा पाने के लिए साल का पहला दिन बेहद खास है. उस दिन ये शनि के उपाय (Shani Upay) जरूर करें.