Shani Dev Ki Drishti: शनि देव की तीसरी दृष्टि से बचने के लिए करें ये 5 आसान उपाय, होगा शुभ
ABP News
Shani Dev Ki Drishti: ज्योतिष शास्त्र में शनि की तीन दृष्टियां बताई हैं. इसमें तीसरी दृष्टि को बहुत ही शक्तिशाली और कष्टकारी माना जाता है. आइये जानें शनि देव की इस दृष्टि से बचने के ये पांच सरल उपाय
Shani Ki Sadhesati: ज्योतिष में शनि देव को न्याय का देवता माना गया है. क्योंकि शनिदेव लोगों द्वारा किये कर्मों के अनुसार उन्हें फल देते हैं. ज्योतिष में शनि देव की तीन दृष्टियों के बारे में बताया गया है. ये दृष्टियां 3, 7, 10 है. इसमें तीसरी दृष्टि सबसे अस्धिक खतरनाक होती है. जिस व्यक्ति पर शनि की तीसरी दृष्टि का प्रभाव होता है उसका जीवन नरक जैसा हो जाता है. शनि की तीसरी दृष्टि से बचने के लिए ये 5 सरल उपाय जरूर करें. राहत मिलेगी. शनि देव की तीसरी दृष्टि से बचने के ये 5 सरल उपायMore Related News