Shani Dev Idol: घर में नहीं रखी जाती शनिदेव की मूर्ति, बाहर मंदिर में ही होती है पूजा; जानें कारण
Zee News
जब बात शनिदेव की आती है तो ज्यादातर लोग उनका नाम सुनते ही डर जाते हैं और किसी के भी घर के मंदिर में आपको शनिदेव की मूर्ति या तस्वीर नहीं दिखेगी. इसका कारण क्या हो सकता है, यहां जानें.
नई दिल्ली: आपने भी यह बात जरूर नोटिस की होगी कि हमारे घर के मंदिरों (Puja Ghar) में शिवलिंग से लेकर देवी मां की मूर्ति तक और हनुमान जी से लेकर विष्णु भगवान और गणेश जी तक की मूर्ति या तस्वीर होती है. लेकिन कहीं किसी भी घर में आपने शनिदेव की मूर्ति () या तस्वीर रखी हुई नहीं देखी होगी. कई बार आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर इसका कारण क्या है और क्यों घरों में अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां या तस्वीर तो होती है लेकिन शनिदेव की मूर्ति नहीं रखी जाती? धर्म शास्त्रों की मानें तो शनिदेव की मूर्ति या तस्वीर घर के मंदिर में रखना मना है और शनिदेव की पूजा घर के बाहर किसी मंदिर में ही करने का विधान बताया गया है. इसके पीछे धार्मिक मान्यता ये है कि शनिदेव को श्राप मिला था (Shani dev was cursed) कि वह जिसे भी देखेंगे, उसका अनिष्ट यानी बुरा हो जाएगा. यही वजह है कि शनिदेव की दृष्टि सीधे तौर पर हमारे जीवन पर ना पड़े इसलिए शनिदेव की तस्वीर या मूर्ति को घर के मंदिर या पूजा घर में रखना सही नहीं माना जाता.More Related News