
Shani Dev से नजर मिलाने पर क्यों होता है अनिष्ट, इस पौराणिक Story से जानिए वजह
Zee News
ज्योतिष के अनुसार शनि देव की दृष्टि पड़ने से अनिष्ट होता है, इसलिए कभी भी ना तो उनके एकदम सामने खड़े होकर दर्शन करते हैं और उनसे दृष्टि मिलाते हैं. इसके पीछे की वजह उनकी पत्नी द्वारा दिया गया एक श्राप है.
नई दिल्ली: शनि देव (Shani Dev) शक्तिशाली ग्रह हैं. ज्योतिष (Astrology) में इनका बहुत महत्व है क्योंकि इनकी कृपा से जहां वारे-न्यारे हो जाते हैं, वहीं इनका प्रकोप बहुत भारी पड़ जाता है. इतने अहम ग्रह होने के बाद भी लोग इनकी पूजा हमेशा मंदिर में जाकर ही करते हैं, कभी भी शनि देव की मूर्ति या फोटो घर में नहीं रखी जाती है. इतना ही नहीं उनकी पूजा करते समय उनसे दृष्टि (Eye Contact) भी नहीं मिलाई जाती है. इसके पीछे एक खास वजह है और वो है उनकी पत्नी द्वारा दिया गया एक श्राप. धार्मिक पुराणों और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनिदेव को ये श्राप है कि वे जिस पर भी अपनी दृष्टि डालेंगे, उसका अनिष्ट हो जाएगा. उनकी दृष्टि से बचे रहने के लिए ही लोग ना तो उनकी मूर्ति घर पर रखते हैं और ना पूजा करते समय उनसे दृष्टि मिलाते हैं. यहां तक कि शनि देव के दर्शन-प्रार्थना करते समय भी उनके एकदम सामने खड़े होने से भी मना किया गया है.More Related News